Jharkhand Sahayak Acharya Bharti 2024 | Total Posts 26001
By: Sonu Kumar | Date:
Jharkhand Sahayak Acharya Bharti 2023: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has recently released the notification regarding 26001 Various posts for Jharkhand Sahayak Acharya Bharti Pariksha 2023. This exam is being conducted to fill the vacant posts of primary teachers of classes 1 to 5 and classes 6 to 8 in various government schools of Jharkhand. Applications have been invited from all eligible and interested candidates for this recruitment. All the details including eligibility criteria, application fee, age limit etc are given below.
JSSC द्वारा Jharkhand Sahayak Acharya नियुक्ति हेतु 26,001 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Jharkhand Sahayak Acharya भर्ती परीक्षा झारखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। झारखंड सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी भर्ती के लिए सभी मापदंडों को पूरा करते हुए, 23 मार्च 2024 से लेकर 06 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Vacancy Details
Name of Post
No. Of Post
(क) इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5)
11000
(ख) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – भाषा ज्ञान
4991
(ग) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – सामाजिक विज्ञान
5002
(ग) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – विज्ञान एवं गणित
5008
Total Post
26001 Posts
🎓 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
शैक्षणिक योग्यता :- झारखंड सहायक अध्यापक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12th/D.El.Ed/Graduation/B.Ed/ JTET / CTET/ TET पास होना अनिवार्य हैं।
परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे।
गलत उत्तर के लिए अंकों की कटौती नहीं की जायेगी।
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 03 पत्र होंगे।
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 04 पत्र होंगे।
अधिक जानकारी के लिए Official Notice देखें।(पेज न. – 59 से 62)
Age Limit (उम्र सीमा)
उम्र की गणना दिनांक- 01.08.2023 के आधार पर की जायेगी।
Jharkhand Teacher Vacancy के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई हैं।
अधिकतम उम्र सीमा :-
Category
Max. Age Limit
General / EWS
40 Years
EBC – 1 / BC – 2 (Male)
42 Years
General / EWS / EBC – 1 / BC – 2 (Female)
43 Years
SC / ST (Male and Female)
45Years
Application Fee
For General, EBC, Bc-1, Bc-2
100 /-
For Jharkhand State Residence SC, ST
50 /-
Important Document
Education Certificate
Aadhaar Card
Caste Certificate
Resience Certificate
Passport Size Photo
Mobile Number/Email ID
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की तिथि
23 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
06 अप्रैल 2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
08 अप्रैल 2024
फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तिथि
10 अप्रैल 2024
आवेदन में संसोधन की तिथि
11 से12 अप्रैल 2024
परीक्षा कि तिथि
27 अप्रैल 2024
एडमिट कार्ड कि तिथि
24 अप्रैल 2024
How To Apply
दोस्तों, यदि आप भी Jharkhand Teacher Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है। नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
होम पेज पर “Application Forms” लिंक पर क्लिक करें।
एक पेज open होगा जिसमें आपको “JTPTCCE-2023” लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
Application Fees को जमा करें तथा Important Documents को Upload करें।
Important Documents को अपलोडकरने के बाद Submit पर क्लिक करें तथा प्रिंटआउट ले लें।
🏢 About Jharkhand Staff Selection Commission (J.S.S.C.)
The Jharkhand Staff Selection Commission(J.S.S.C.) has been constituted by the Jharkhand Staff Selection Commission Act 2008 (Jharkhand Act 16, 2008) which was published vide Gazette notification no. 829 dt. 6 December 2008 of Jharkhand Government. The Act was amended by Jharkhand Act 03,2011 and Jharkhand Act 19,2011; published vide Gazette notification nos. 153 dt. 24 February 2011 and 687 dt. 11 October 2011 respectively.
✍️ And the Final Two words.
Hy Friends My Name Is Sumit And This website is Create For Help All Jharkhand students Actually I Am Jharkhandi And I am Living In Jharkhand. So Any Jharkhand-related Update I will Update Our Website in 30 Min Only. For More Jharkhand Related Update Like- Jharkhand Jobs, JSSC JOBS, etc Visit Our Home Page & Website Daily Any Jharkhand Related Quarry You Can Comment and Mail Me. I Will Help You If you Like This Post about Jharkhand Teacher Vacancy 2023 and All Jharkhand Related updates Join our Telegram channel And Share Your Friends. Visit Our Website Again Have a Nice Day Thanks.