Jharkhand Cabinet Minister List 2025 [ New List ]

Jharkhand Minister List 2025

There is currently a JMM government in Jharkhand and it has a total of 12 ministers, the names, designations, and detailed information about all the ministers, which you can see in the order below. You Can Also Download Jharkhand Cabinet Minister List in PDF. :- Jharkhand Minister List and Portfolio.

Jharkhand Cabinet Minister List

1. श्री हेमंत सोरेन ( Shri Hemant Soren ) – मुख्यमंत्री

  • कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग।
  • गृह (कारा सहित) विभाग।
  • पथ निर्माण विभाग।
  • भवन निर्माण विभाग।
  • मंत्रिमण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है।

2. श्री राधा कृष्ण किशोर ( Shri Radha Krishna Kishore )

  • वित्त विभाग।
  • वाणिज्य कर विभाग।
  • योजना एवं विकास विभाग।
  • संसदीय कार्य विभाग।

3. श्री दीपक बिरुवा ( Shri Deepak Birua )

  • राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित)।
  • परिवहन विभाग।

4. श्री चमरा लिण्डा ( Shri Chamra Linda )

  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग।

5. श्री संजय प्रसाद यादव ( Shri Sanjay Prasad Yadav )

  • श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग।
  • उद्योग विभाग।

6. श्री रामदास सोरेन ( Shri Ramdas Soren )

  • स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग।
  • निबंधन विभाग।

7. श्री इरफान अंसारी ( Shri Irfan Ansari )

  • स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग।
  • खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग।
  • आपदा प्रबंधन विभाग।

8. श्री हफीजूल हसन ( Shri Hafizul Hassan )

  • जल संसाधन विभाग।
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग।

9. श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह ( Smt. Deepika Pandey Singh )

  • ग्रामीण विकास विभाग।
  • ग्रामीण कार्य विभाग।
  • पंचायती राज विभाग।

10. श्री योगेन्द्र प्रसाद ( Shri Yogendra Prasad )

  • पेयजल एवं स्वच्छता विभाग।
  • उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग।

11. श्री सुदिव्य कुमार ( Shri Sudivya Kumar )

  • नगर विकास एवं आवास विभाग।
  • उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग।
  • पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग।

12. श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की  ( Smt. Shilpi Neha Tirkey )

  • कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग।

Important Link

Cabinet Minister List PDF Download
Jharkhand Rajyapal List Click Here
Jharkhand Mla List Click Here
Jharkhand MP List Click Here
Official Website Click Here

Cabinet Minister of Jharkhand

  • झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन हैं ।
  • झारखण्ड के वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर हैं ।
  • झारखण्ड के परिवहन मंत्री श्री दीपक बिरुवा हैं ।
  • झारखण्ड के उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव हैं।
  • झारखण्ड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन हैं।
  • झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री श्री इरफान अंसारी हैं।
  • झारखण्ड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री हफीजूल हसन हैं।
  • झारखण्ड के पंचायती राज विभाग मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह हैं।
  • झारखण्ड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री श्री योगेन्द्र प्रसाद हैं।
  • झारखण्ड के खेलकूद मंत्री श्री सुदिव्य कुमार हैं ।
  • झारखण्ड के कृषि मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की हैं ।

Latest Update

Jharkhand Post Office Vacancy Result 2025 [Download]
Jharkhand Bed Entrance Exam 2025 [आवेदन करें]
E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024-25 [आवेदन करें]
Jharkhand Polytechnic Exam Syllabus 2025 PDF
Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2025 [आवेदन करें]
JAC 11th Model Paper 2023-24 [Download]

And Final Two Word

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सुमित है। यह वेबसाइट झारखंड के सभी छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। मैं एक झारखंडी हूँ और झारखंड में ही रहता हूँ, जिससे हमें झारखंड से संबंधित हर एक अपडेट को हमारी वेबसाइट पर 30 मिनट के अंदर अपडेट करने में आसानी होती है।

अगर आप झारखंड से संबंधित Updates जैसे कि Jobs, Results, Admissions, Admit Cards, Answer Keys, Scholarships आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

अगर आपको यह पोस्ट और झारखंड से संबंधित सभी अपडेट्स उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!