Jharkhand Mukhyamantri Merit Scholarship Yojana 2025: Jharkhand Council of Educational Research and Training recently released an official notification regarding the Mukhyamantri Medha Scholarship Yojana exam for providing scholarships to students from class 9th to 12th enrolled and studying regularly in government/model/project/minority/unaided and aided schools of Jharkhand state. Applications are invited from all eligible and interested candidates for this scholarship scheme exam. All the details including eligibility criteria, application fee, age limit, etc are given below.
Exam Name |
Mukhyamantri Medha Scholarship Yojana 2023 |
Organization |
Jharkhand Acadmic Of Council |
Application Process |
Online |
Application Fee |
Nill/- |
Start Date |
Coming Soon |
Last Date |
Coming Soon |
Examination Date |
Coming Soon |
Mukhyamantri Medha Scholarship Yojana 2023
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 5000 छात्र-छात्राओ को चयन किया जायेगा।
- छात्र-छात्राओ का चयन छात्रवृत्ति चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
- झारखण्ड के हर जिले से अधिकतम 400 छात्र-छात्राओ को ही चयन किया जायेगा।
- छात्रवृत्ति चयन प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओ को कक्षा 9वी से 12वी तक 12,000/- रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- कक्षा 9वी से 11वी तक आयोजित होने वाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।
- चयनित छात्र-छात्रा राज्य अंतर्गत किसी भी विद्यालय ( CBSE/ICSE या अन्य विद्यालय में ) नामांकन ले सकते है।
- ऐसे छात्र-छात्रा, जो गैर आवासीय व्यवस्था/राज्य सरकार से संचालित आवासीय विद्यालय के अतिरिक्त के तहत अध्ययन करेंगे, उन्हें छात्रवृत्ति की राशी पूर्णरूपेण देय होगा।
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा राज्य के किसी भी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हों तथा आकांक्षा में नामांकन प्राप्त हो, तो उन्हें छात्रवृत्ति की राशी का 50% ही देय होगा।
Eligibility
- वैसे छात्र-छात्राये जो राजकीय/ राजकीयकृत/ मॉडल/ प्रोजेक्ट/ अल्पसंख्यक/ गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालयों में नामंकित एवं नियमित रूप से अध्ययन करते है, परीक्षा के लिए योग्य होंगे
- वैसे छात्र-छात्राये जिन्होंने वर्ग 7वी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हुए है वो ही आवेदन कर सकेंगे
- अभिभावक की वार्षिक आय की बाध्यता नही होगी
- 30 प्रतिशत सीट छात्राओ की लिए आरक्षित होगी
Exam Pattern
परीक्षा दो खण्डों में आयोजित की जाएगी।
प्रत्येक खण्ड 90 मिनट का होगा एवं वस्तुनिष्ट ( MCQ ) प्रकृति के होंगे।
खण्ड 1 :-
बौद्धिक योग्यता परीक्षा ( Mental Ability Test ) कुल 90 प्रश्न , जिसमें – Reasoning , English Proficiency तथा हिंदी Proficiency से सम्बंधित प्रश्न होंगे। विद्यार्थियों की बौद्धिक /तार्किक क्षमता को परखने हेतु Reasoning अंतर्गत Analogy , Classification , Numerical Series, Pattern Perception , Hidden Figures आदि से सम्बंधित प्रश्न समाहित होंगे।
Question Class 07 एवं 08 का होंगे।
खण्ड 2 :-
शैक्षिक योग्यता परीक्षा ( Aptitude Test ) :- इसके अंतर्गत विज्ञान , सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रश्न ( Per Subject 30 Question ) समाहित होंगे। प्रश्नों की कुल प्रश्न वर्ग 7 एवं ८ के पाठ्यक्रम के अंतर्गत होगा।
छत्रवृत्ति के लिए चयन पर विचार हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र / छात्रा को नुय्नतम 60 % अंक तथा प्रत्येक खण्डों में 40 % ( SC/ST छात्र / छात्रा के लिये 35 प्रतिशत ) अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले के चयन पर विचार नहीं किया जायगा।
Syllabus
❓ How Can Apply
- Scroll down, check the Important Links section From This Page.
- Click on Online Application Click Here Link.
- Enter your all asked details Name, Address, etc including your photograph and signature.
- After that click on Submit button
Important Document
Important Dates
Start Date |
Coming Soon |
Last Date |
Coming Soon |
️ Admit Card |
Coming Soon |
Examination Date |
Coming soon |
Result |
Coming Soon |
Useful Important Link
Notification |
Coming Soon |
Online Apply |
Coming Soon |
Login |
Coming Soon |
Status |
Coming Soon |
Official Website |
Coming Soon |
FAQs
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सुमित है। यह वेबसाइट झारखंड के सभी छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। मैं एक झारखंडी हूँ और झारखंड में ही रहता हूँ, जिससे हमें झारखंड से संबंधित हर एक अपडेट को हमारी वेबसाइट पर 30 मिनट के अंदर अपडेट करने में आसानी होती है।
अगर आप झारखंड से संबंधित Updates जैसे कि Jobs, Results, Admissions, Admit Cards, Answer Keys, Scholarships आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।
यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।
अगर आपको यह पोस्ट और झारखंड से संबंधित सभी अपडेट्स उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!