Join Telegram Join Now
  Join Whatsapp Join Now

Jharkhand Lab Assistant Syllabus and Exam pattern 2025 [ PDF Download ]

Jharkhand Lab Assistant Syllabus 2025: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has released the  Jharkhand Lab Assistant Competitive Examination-2023 Syllabus. You Can Download This Syllabus in PDF.

‍ Exam Name Jharkhand Lab Assistant Competitive Examination-2023
Organization Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Total Posts 690
Qualification Graduation In Relevant Subject With 50% Marks
Application Process Online
Application Fee 100 And 50
Start Date 05 April 2023
Last Date 04 May 2023
Examination Date Coming Soon
Result Coming Soon

परीक्षा का स्वरूप

आयोग द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) ली जायेगीतथा किसी विषय की  परीक्षा यदि विभिन्न समूहो में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जायेगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की मेधा सूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात उन्हें Normalised अंक ही दिया जायेगा।

परीक्षा का स्वरूप एवं पाठ्यक्रम:-

  • परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे।
  • सभी विषयों के प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे।

मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि 3 घंटा की होगी।

पत्र – 1 सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा – 100 अंक

  • प्रश्न पत्र-1 में कुल 100 प्रश्न होंगे ।
  • 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान तथा 50 प्रश्न हिन्दी भाषा से होंगे प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1 अंक दिये जायेंगे।
  • प्रश्न पत्र-1 अर्हक (Qualifying) प्रश्न पत्र होगा, अर्थात इसमें मात्र न्यनूतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • प्रश्न पत्र-1 में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • गलत उत्तर के लिए अंको की कटौती नहीं की जायेगी।

पत्र – 2 जिस विषय में नियुक्ति होनी है उस विषय की परीक्षा – 300 अंक

  • प्रश्न पत्र-2 में कुल 150 प्रश्न होंगे ।
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जायेंगे।
  • प्रश्न पत्र-1 में जिन अभ्यर्थियों द्वारा 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं किया जाता है, उनके प्रश्न पत्र-2 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।
  • प्रश्न पत्र-2 अन्तर्गत न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • अनिवार्य अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की एक मेधा सूची तैयार की जायेगी।
  • यह मेधा सूची प्रयोगशाला सहायक पद पर नियुक्ति का आधार होगी।
  • प्रश्न स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • गलत उत्तर के लिए अंको की कटौती नहीं की जायेगी।
  • भौतिकी विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए प्रश्न पत्र-2 में 150 प्रश्न भौतिकी विषय से होंगे।
  • रसायन शास्त्र विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए प्रश्न पत्र-2 में 150 प्रश्न रसायन शास्त्र विषय से होंगे।
  • जीव विज्ञान विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए प्रश्न पत्र-2 में 75 प्रश्न वनस्पति शास्त्र तथा 75 प्रश्न जन्तु शास्त्र विषय से होंगे।

पत्र – 1 (सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा)

(क) हिन्दी भाषा ज्ञान
(I) हिन्दी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न 25 प्रश्न
(II) हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न 25 प्रश्न
इस विषय में हिन्दी अपठित अनुच्छेद (Unseen Passage) तथा हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न रहेंगे ।
(ख) सामान्य ज्ञान
(I) सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न 50 प्रश्न
(i) सामान्य अध्ययन:- इस भाग में प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जिसे कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें झारखण्ड, भारत और पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं। सम-सामयिक विषय, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ। भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षिय योजना। झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य जानकारी।
(ii) सामान्य विज्ञान:-सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे। जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।
(iii) मानसिक क्षमता जाँच:- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनो प्रकार के प्रश्न रहेंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं – सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या इत्यादि।
(iv) झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञानः- झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग, राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान, विकास योजनाएँ, खेल-खिलाड़ी, व्यक्तित्त्व, नागरिक उपलब्धियाँ, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषय इत्यादि।
(v) कम्प्यटूर का मूल्यभूत ज्ञान:- इसमें कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों, एम॰एस॰ विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम, एम॰एस॰ऑफिस एवं इंटरनेट संचालन की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

पत्र-2 (संबंधित विषय की परीक्षा)

पाठ्यक्रम यथा परिशिष्ट-XI में संलग्न है।

मुख्य परीक्षा के आधार पर मेधा सूची का निर्माण:-

  • आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा के उपरांत विवरणिका की कंडिका-17 के अधीन प्रश्न पत्र 2 के विषय के प्राप्तांक के आधार पर सामान्य मेधा-सूची (Common Merit List) तैयार की जायेगी और मेधा-सह-विकल्प (Merit-Cum-Option) के आधार पर कोटिवार रिक्त पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
  • मेधा-सूची में एक से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक समान (Equal Marks) रहने पर मेधा का निर्धारण उम्मीदवारों की जन्म तिथि के आधार पर किया जायेगा तथा अभ्यर्थी, जिनकी उम्र ज्यादा होगी, उन्हे अपेक्षाकृत ऊपर स्थान मिलेगा। यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक और जन्म तिथि समान पायी जाती है, तो ऐसी स्थिति में उनके स्नातक योग्यता में प्राप्त अकों के प्रतिशत के आधार पर वरीयता का निर्धारण किया जायेगा, अर्थात् स्नातक योग्यता परीक्षा में अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मेधाक्रम में ऊपर रखा जायेगा।
  • मेधा के आधार पर अनारक्षित पद के लिये तैयार मेधा सूची में समान मापदंड पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के आने की स्थिति में उक्त अभ्यर्थी की गणना अनारक्षित वर्ग के अनुमान्य पदों के विरूद्ध की जायेगी और उनके नाम के सामने उनका आरक्षण वर्ग भी वही होगा। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार से प्राप्त अद्यतन निर्देशों का पालन किया जायेगा।
  • परीक्षा में निम्न न्यूनतम अर्हतांक से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को मेधा-सूची में शामिल नहीं किया जायेगाः-
अनारक्षित (UR) 50%
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (ST/SC) 45%
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (BC-1) 50%
पिछड़ा वर्ग (BC-2) 50%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 50%
  • उपर्युक्त उप कंडिकाओं के आधार पर सामान्य मेधा-सूची तैयार की जायेगी और तदुपरान्त रिक्तियों के सापेक्ष आरक्षण कोटिवार चयन सूची गठित होगी।

Important Link

And Final Two Word

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सुमित है। यह वेबसाइट झारखंड के सभी छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। मैं एक झारखंडी हूँ और झारखंड में ही रहता हूँ, जिससे हमें झारखंड से संबंधित हर एक अपडेट को हमारी वेबसाइट पर 30 मिनट के अंदर अपडेट करने में आसानी होती है।

अगर आप झारखंड से संबंधित Updates जैसे कि Jobs, Results, Admissions, Admit Cards, Answer Keys, Scholarships आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

अगर आपको यह पोस्ट और झारखंड से संबंधित सभी अपडेट्स उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

Latest Update
JAC 12th Admit Card 2025 [Download]
JAC 10th Admit Card 2025 [Download]
JSSC Nagar Palika Result 2025 [Download]
Jharkhand Bed Admission 2025 [Download Notice]
JAC 8th Model Paper 2025 [Download]
JAC 9th Model Paper 2025 [Download]
JAC 10th Model Paper 2025 [Download]
JAC 12th Model Paper 2025 [Download]
JAC Model Paper 2024-25 [Class 8th to 12th]
JAC Board Exam Date 2025 [Download]